सिंगरौली।
जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज करते हुए आबकारी विभाग ने वृत देवसर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप के मार्गदर्शन में मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई।
सूचना के अनुसार, ग्राम कोहराखोह, सारौंधा, दुड़की और अतरवा में अवैध शराब के संग्रहण और बिक्री की गतिविधियों की पुष्टि हुई थी। इस पर आबकारी टीम ने तत्काल तलाशी अभियान चलाया।
बरामदगी में मिला भारी माल
तलाशी कार्यवाही के दौरान विभाग ने कुल 40 किलोग्राम महुआ लाहन, देशी मसाला शराब के 80 पाव, देशी प्लेन शराब के 105 पाव और बीयर के 12 पावर कैन बरामद किए। बरामद महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और शेष शराब को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
अभियान रहेगा जारी
जिला आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप ने बताया कि अवैध शराब का कारोबार न केवल कानूनन अपराध है बल्कि यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। विभाग जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई करता रहेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
स्थानीय जनता में संतोष
इस कार्रवाई से ग्रामीणों में संतोष का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसे अभियानों से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगेगी और सामाजिक वातावरण में सुधार होगा।

0 Comments